कर लिया है। अमर भारती चन्द्रबनी निवासी प्रशांत मल्ल ने पुलिस को शिकायत दी है। बताया कि उसकी दुकान माँ दुर्गा एन्टर प्राइजेज नाम से वाइल्ड लाइफ रोड अमर भारती मे स्थित है। उसने 4 सितंबर की रात करीब नौ बजे दुकान बंद की और घर चला गया। दुकान के गल्ले मे कुल तीन लाख पन्द्रह हजार रुपये गिन कर रखे थे। 6 सितंबर की सुबह जब उसने दुकान खोली तो देखा कि दुकान का गल्ले का लॉक टूटा हुआ है। गल्ले में रखे तीन लाख पन्द्रह हजार रुपये चोरी कर लिये गये थे। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।