रुद्रपुरः उधम सिंह नगर के ट्रांजिट कैंप शिवनगर में दंपत्ति की हत्या और बुजुर्ग महिला को घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक सनकी आशिक निकला. जो महिला से एकतरफा प्यार करता था. जब महिला ने तवज्जो नहीं दी तो आरोपी उसे और उसके पति की हत्या कर दी.
3 अगस्त की रात को दंपति की हुई थी हत्याः गौर हो कि बीती 3 अगस्त की रात को ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में दंपत्ति संजय यादव और सोनाली की हत्या की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. साथ ही एक बुजुर्ग महिला गौरी मंडल को घायल कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने आखिरकार 6 दिन बाद आरोपी की गिरफ्तारी में कामयाबी हासिल की है. आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल धारदार हथियार (कापा) भी बरामद कर लिया गया है.