कोटद्वार स्तिथ गुरु गोरखनाथ व बाबा सिद्धबली धाम में तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान होने जा रहा है.आज शुक्रवार से रविवार तक सिद्धबली धाम की वार्षिक पूजा अर्चना का अनुष्ठान होने जा रहा. सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद ध्यानी ने बताया वार्षिक पूजा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. एक दिसम्बर को शुभ मुहूर्त पर बाबा गोरखनाथ व हनुमान की पिंडी अभिषेक से पूजन का शुभारंभ किया जायेगा. दो दिसंबर को पिंडी अभिषेक व एकादश कुंडीय यज्ञ दोपहर गढ़वाली भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, गढ़वाली भजन संध्या में उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध गायिका हेमा करासी भजनों से सिद्धबाबा का मंदिर गुंजायमान होगा. तीन दिसंबर को एकादशी कुंडली यज्ञ का समापन होगा. दोपहर इंडियन आइडल फेम हेमंत बृजवासी हिंदी भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी. वर्ष 2022-2023 वार्षिक अनुष्ठान में लगभग दो -तीन लाख श्रद्धालु बाबा के नाम में हाजरी लगाने आने का अनुमान है.