KGF फेम कृष्णाजी राव ने 70 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि उन्होंने बेंगलुरु के विनायक अस्पताल में आखिरी सांस ली। यहां वे ICU में एडमिट थे। उन्होंने कल उसी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। कृष्णा राव के निधन से फिल्म इंडस्ट्री को गहरी क्षति पहुंची है। हालांकि अब तक ये नहीं पता चल पाया है कि वो किस बीमारी से पीड़ित थे। कृष्णा के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
बता दें कि कृष्णाजी राव साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार थे। वो यश स्टारर और प्रशांत नील द्वारा निर्देशित KGF के साथ ही अन्य कई बड़ी फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं। उन्होंने यश की फिल्म में अंधे बूढ़े व्यक्ति का रोल निभाया था, जिसकी वजह से रॉकी के अंदर की इंसानियत जागी थी। वैसे तो कृष्णाजी राव ने बहुत सी फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें असली पहचान KGF से मिली। इस फिल्म में कृष्णा की एक्टिंग को काफी सराहा गया था। KGF में काम करने के बाद उन्हें बैक टू बैक 30 फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिला।