Read in App


• Mon, 1 Jan 2024 4:54 pm IST


अल्मोड़ा और बागेश्वर में स्नातक स्तरीय परीक्षा में बैठे 3017 युवा


अल्मोड़ा/बागेश्वर। अल्मोड़ा और बागेश्वर में रविवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। दोनों जिलों में 3017 युवा परीक्षा में बैठे। अल्मोेड़ा में 11 परीक्षा केंद्रों पर पंजीकृत 3060 अभ्यर्थियों में से 2111 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 949 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबा दत्त बलोदी के बताया कि परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक सभी केंद्रों में शांतिपूर्वक हुई। केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए इंतजाम रहे। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी गई।