Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Jul 2021 9:27 am IST


क्‍लैट में देहरादून की अर्चिता शर्मा ने लहराया काब‍िलियत का परचम, पाई 16वीं रैंक


देहरादून : संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिसमें दून की अर्चिता शर्मा ने अपनी काबिलियत का परचम लहराते हुए देश में 16वीं रैंक हासिल की है। जबकि राज्य में वह शीर्ष पर रहीं। उन्होंने 111.50 अंक प्राप्त किए हैं। ला प्रेप दून से आनलाइन तैयारी करने वाली अर्चिता ने ऐन मैरी स्कूल से ह्यूमैनिटीज से 12वीं पास की है।

अर्चिता के पिता मनोज शर्मा बीएसएफ के रिटायर डिप्टी कमांडेंट हैं जबकि माता मोनिका जैन केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका हैं।