DevBhoomi Insider Desk • Wed, 8 Dec 2021 10:54 am IST
कारोबारी को जमीन दिलाने के नाम पर अमीन
देहरादून शहर के एक भूसा कारोबारी से 4.40 करोड़ रुपये की ठगी में शहर कोतवाली पुलिस ने अमीन और उसकी पत्नी और दो बेटियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपियों ने भूसा कारोबारी को कुर्क फैक्ट्रियों की जमीन दिलाने का झांसा दिया था। इस मामले में अदालत के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की। उधर, आरोपी फरार है।