वर्तमान में धर्मांतरण को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर नजर आ रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में जनसांख्यकीय बदलाव को देखते हुए पुलिस और खुफिया विभाग को जांच के निर्देश दिए गए हैं। ये सब चल ही रहा था कि कल रुड़की में धर्मांतरण को लेकर बड़ा बवाल हो गया। यहां धर्मांतरण का आरोप लगाकर चर्च में मारपीट की गई। लूटपाट भी हुई। इस मामले में पुलिस ने 250 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना रविवार की है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सोलानीपुरम में स्थित चर्च में ईसाई धर्म के लोग प्रार्थना कर रहे थे। इसी बीच करीब ढाई सौ लोगों ने धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए वहां मौजूद लोगों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।