Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Dec 2021 11:52 am IST

मनोरंजन

रितेश ने किया राखी को टेलिविजन पर 'किस', ये रहा राखी का रिएक्शन..


रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में लड़ाई-झगड़े के साथ दर्शकों को रोमांस देखने को भी मिल रहा है. शुक्रवार के एपिसोड में राखी और रितेश बाकी कंटेस्टेंट को अपनी शादी के बारे में सभी को कुछ बातें बताते हैं. जिसके बाद सभी कंटेस्टेंट कपल से किस की डिमांड करने लगते हैं. वह चिल्लाते हैं -‘किस, किस, किस’ जिसके बाद रितेश राखी के पास जाकर उन्हें किस करते हैं.इस मूमेंट के बाद जहां रितेश बिल्कुल भी शर्माते नहीं हैं वहीं राखी इसके बाद से शर्माना बंद नहीं करती हैं और वहां से चली जाती हैं. जिसके बाद बाकी के कंटेस्टेंट उनकी टांग खिंचाई करते हैं.