पहाड़ी से भारी मलबा आने से लोहाघाट- पिथौरागढ़ एनएच बंद, बीच में फंसा ट्रक, 13 घंटे से आवाजाही बंद
लोहाघाट- पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में संतोला के पास आए भारी मलबे में एक मालवाहक ट्रक फंस गया। ट्रक के फंसने से करीब 13 घंटे से राष्ट्रीय राजमार्ग में आवाजाही ठप है। जेसीबी मशीन और पोकलैंड मशीन मार्ग खोलने में लगी हुई है। फंसे हुए ट्रक को निकालने के लिए पिथौरागढ़ से हाइड्रा मशीन मंगाने के प्रयास किए गए, लेकिन पिथौरागढ़ में हाइड्रा मशीन नहीं मिल पाई।