लक्सर: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में दुकान पर सामान लेने जा रही दो बहनों के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार मामला आपसी रंजिश से जुड़ा है.
दो सगी बहनों के साथ रेप का प्रयास: बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी दो सगी बहनें दुकान से सामान लेने जा रहीं थी, तभी रास्ते में पहले से खड़े चार-पांच लोगों ने एक युवती का हाथ पकड़ा और उसे खींचकर पास के मकान में ले जाने लगे. जिससे दूसरी युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया और घर पर फोन लगा दिया. उक्त लोगों ने दूसरी युवती को भी पकड़ लिया और दोनों को मकान में ले गए, जहां पर उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.
स्थानीय लोगों ने पीड़िताओं को बचाया:पीड़िता की मां ने फोन पर बेटियों के चिल्लाने की आवाज सुनी तो, वो अपने बेटों को लेकर दुकान की तरफ भागी. मां ने दोनों बेटियों को छुड़ाना चाहा, लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की. मां- बेटियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने सभी को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया.
पुलिस आपसी रंजिश से जुड़ा है मामला: सुल्तानपुर पुलिस चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया कि गांव में दो पक्षों के बीच रंजिश चल रही है. दोनों पक्ष एक दूसरे की शिकायत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.