देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने बॉलीवुड फ़िल्म*स्पेशल 26* की तर्ज अपराध करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। फ़िल्म में जहां असली सीबीआई के नाम पर फर्जी सीबीआई बनकर करोड़ो लूटने की कहानी है, वहीं एसटीएफ द्वारा पकड़े गए गैंग ने भी असली सरकारी सिस्टम की आड़ में बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की है। पकड़े गए गैंग से एसटीएफ पूछताछ कर रही है। इस गैंग के तार सरकार लोगों तक जुड़े होने का भी अंदेशा जताया जा रहा है।एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राज्य के कुछ युवाओं से उत्तरप्रदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की शिकायत मिली थी। एसटीएफ ने जांच की तो पूरी कहानी भारतीय बॉलीवुड की फ़िल्म स्पेशल-26 जैसी निकली। एसटीएफ के अनुसार हिंदी मूवी की तर्ज़ पर नौजवान युवको को दस-दस लाख लेकर उत्तरप्रदेश में नौकरी दिलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया गया। इस ठगी की स्क्रिप्ट में भी फॉर्म भरने से लेकर नौकरी का जॉइनिंग लैटर तक फिल्मी अंदाज में जारी किया गया। इस अंतरराज्यीय गैंग का अभी एक सदस्य गिरफ्तार किया है।