Read in App


• Sat, 20 Feb 2021 8:01 am IST


नच बलिए 10 में नजर आएंगे आदित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल?


सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए एक बार फिर टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार हो गए है. नच बलिए जून में अपने 10वें सीजन के साथ आने वाला है. इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं और सेलेब्स को कॉल करके शो में हिस्सा लेने के लिए पूछा जा रहा है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक नच बलिए के लिए आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल को अप्रोच किया है. 



नच बलिए 10 को पहले अगस्त 2020 में ही लाने वाला था था और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन हाउस से इसे प्रोड्यूस कराने की बात कही गई थी पर कोरोना वायरस के चलते नहीं हुआ था.

अब इसे जून 2021 में लाने. इससे पहले सीजन 9 को सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया था, जिसमें प्रिंस नरूला और युविका चौधरी इसके विनर रहे.