पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में अमर सिंह चमकीला एक जमाने ने बहुत बड़ा नाम थे। वे पंजाब के हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग आर्टिस्ट थे जिनकी साल 1988 में हत्या कर दी गई थी। इस मशहूर सिंगर की जीवनी पर अब फिल्म बन रही है जिसका टाइटल है 'चमकीला'। फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। 1 मिनट 22 सेकेंड के टीजर में दलजीत दोसांझ अमर सिंह चमकीला के अवतार में नजर आ रहे हैं और छा गए हैं। इस फिल्म के टीजर में एक गाना सुनाई भी दे रहा है जिसके लिरिक्स काफी बेहतरीन हैं।
'चमकीला' के टीजर को परिणीति चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'हमने उनकी आवाज को सुनी है लेकिन अब उनकी कहानी सुनिए ...अमर सिंह चमकीला...जल्द ही आ रही है नेटफ्लिक्स पर. साल 2024 में।' बताया जाता है कि अमर सिंह चमकीला की साल 1988 में उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी गई थी जब वे अपनी पत्नी के साथ पंजाब के गांव मेहसामपुर, जालंधर में एक स्टेज शो करने जा रहे थे। इस हमले में उनकी पत्नी सहित दो और लोगों की मौत हो गई थी।