एंटरटेनमेंट डेस्क: फेमस सिंगर और एक्ट्रेस सबा आजाद ने अपने बॉयफ्रेंड बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ अपना जन्मदिन खास तरीके से सेलिब्रेट किया। उन्होंने हाल ही में अपने फैंस को अपने बर्थडे की एक झलक दी। सबा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उस दिन के सभी खास पलों को एक साथ दिखाया है।
इस बीच, ऋतिक रोशन ने सबा आजाद की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर
उन्हें बर्थडे विश किया था। एक्टर ने कैप्शन में लिखा था- "आप की रिदम, आप की आवाज, आप की ग्रेस, आप का दिल... और
ओह, वह आपका अमेजिंग
माइंड... मोशन गर्ल में मेलोडी, यही आप हैं हैप्पी बर्थडे।"
यूजर्स कर रहे खूब तारीफ
वीडियो में ऋतिक रौशन और आजाद सबा की कई तस्वीरें दिखाई गईं, जिसमें जिम में
वर्कआउट करने से लेकर डांस सीखने और घास पर लेटने से लेकर उनके जन्मदिन का केक
काटने तक शामिल हैं। इस वीडियो को देखकर दोनों के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स खूब तारीफें
करने के साथ ही प्यार लुटा रहे हैं।