Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Feb 2022 10:30 am IST


कर्मचारी की मौत पर पौड़ी में जताया गया शोक


पौड़ी : पौड़ी से चुनाव डयूटी से लौटते वक्त खौलाचौरी के पास भटकोट में सड़क हादसे में कर्मचारी की मौत पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चो ने शोक जताया है। साथ ही मृतक कर्मियों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है l इस हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई थी, जबकि तीन घायल हो गए थे। जिनको पौड़ी जिलाअस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि कर्मचारियों के साथ चुनाव में सौतेला व्यवहार किया जाता है, उनके रहने और खाने की समुचित व्यवस्था नहीं होती है। यह दर्दनाक हादसा सरकारी कर्मियों के लिए आवासीय व्यवस्था न होने का परिणाम है। कहा कि एक तरफ कर्मचारी लगातार 40 वर्ष कार्य करता है और उसे 40 वर्ष की सेवा करने के बाद नई पेंशन योजना के रूप में उसे ठगा जाता है। उन्होंने नई सरकार बनने पर उम्मीद जताई है कि वह पुरानी पेंशन बहाली को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी l