चंपावत : वन विभाग की टीम ने टनकपुर के ककरालीगेट पर लीसे से लदे ट्रक को पकड़ा है। ट्रक में केबिन बनाकर 207 टिन (33 कुंतल) लीसे को छुपाया गया था। वन विभाग की टीम को देख चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। वन विभाग ने अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 26, 41, 42 और 52 के तहत केस दर्ज करने के साथ ही लीसे सहित ट्रक को जब्त कर लिया है।चंपावत के डीएफओ आरसी कांडपाल ने बताया कि संदेह होने पर टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्टिया में ट्रक (यूके 14 सीए/ 1096) को रोकने की कोशिश की गई लेकिन ट्रक चालक गच्चा देकर आगे बढ़ गया। बस्टिया के वन दरोगा रेवाधर जोशी के नेतृत्व में मुकेश जोशी, अनिल पांडेय की टीम ने विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही ट्रक का पीछा किया। बाद में शारदा वन क्षेत्राधिकारी महेश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में वनकर्मियों ने एनएच पर ककरालगेट वन बैरियर पर ट्रक को रोक लिया। वन टीम को देख चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक की तलाशी लेने पर 207 टिन लीसा बरामद हुआ। टीम में ककरालीगेट वन चौकी प्रभारी महेश अधिकारी, निर्मल खुल्बे, गणेश पांडेय, योगेश जोशी, भास्कर जोशी आदि थे।