कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मगंलवार को मसंदावाला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया । कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मसंदावाला में भारी बारिश के कारण सड़क व घरों में मलबा भर जाने के कारण ग्रामीणों को असुविधा हो रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र मलबा साफ करवाने व निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। मसंदावाला में सड़क पर स्थानीय निवासी द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसका संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को अतिक्रमण हटवाने व सड़क निर्माण के निर्देश दिए।