Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 31 Dec 2022 1:30 pm IST

मनोरंजन

फरवरी में सात फेरे लेंगे सिद्धार्थ और कियारा! इस तारीख से शुरू होंगे प्री-वेडिंग फंक्शन


एंटरटेनमेंट डेस्‍क: बॉलीवुड एक्‍टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्‍ट्रेस कियारा आडवाणी के फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो कपल की शादी फरवरी में होगी। वेडिंग वेन्यू से लेकर शादी की तारीख तक हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं।

फरवरी में ही प्री-वेडिंग फंक्‍शन और फिर वेडिंग

रिपोर्ट्स के मुता‍बिक, कियारा और सिद्धार्थ छह फरवरी को शादी करेंगे और इसके लिए प्री-वेडिंग फंक्शन चार और पांच फरवरी को रखे जाएंगे। जहां पर उनके नजदीकी रिश्तेदार और परिवार के लोग शामिल होंगे। यही नहीं, सिद्धार्थ और कियारा ने भी अपनी शादी के लिए शाही पैलेस चुना है और प्री-वेडिंग से लेकर शादी तक सभी फंक्शन पैलेस के अंदर रखे जाएंगे।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तीन फरवरी को जैसलमेर के लिए एक सिक्योरिटी की टुकड़ी को भेजा जाएगा। राजस्थान के आलीशान जैसलमेर पैलेस होटल में सिद्धार्थ और कियारा की शादी के फंक्शन रखे जाएंगे। हालांकि, अभी तक कपल की शादी को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।