अभी थोड़ी देर पहले ही खबर आई है कि मराठी एक्ट्रेस भाग्यश्री मोटे पर दुखों का पहाड़ टूट गया। बताया जा रहा है कि उनकी बहन, मधू मारकंडे की अचानक मौत हो गई है। एक्ट्रेस की बहन का शव संदिग्ध हालत में मिला है और उनके चेहरे पर भी चोट के निशान पाए गए हैं। खबरों की मानें तो मधु अपनी सहेली के साथ केक का बिजनेस करती थीं। बीते रविवार यानी 12 मार्च को वो अपने फ्रेंड के साथ किराये का कमरा देखने गई थीं, तभी उन्हें अचानक से चक्कर आ गया और उन्होंने अपने दांत भींच लिए।
इसके बाद आनन-फानन में उन्हें सबसे पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन जब वहां इलाज नहीं हुआ तो उन्हें नगर निगम के यशवंतराव चव्हान मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाग्यश्री मोटे की बहन मधू मारकंडे के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। ऐसे में परिवार वालों ने आशंका जताई है कि मधु की हत्या की गई है। पुलिस ने उनकी मौत को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।