Read in App


• Fri, 26 Mar 2021 12:14 pm IST


गर्मी के बढ़ने के साथ माइग्रेशन शुरू, आसान नहीं होगी माइग्रेशन राह


पिथौरागढ़-गर्मी बढ़ने के साथ ही मैदानी क्षेत्रों से उच्च हिमालयी क्षेत्रों के लिए प्रवास शुरू हो गया है। इस बार उच्च हिमालयी क्षेत्रों की ओरजाने की राह आसान नहीं होगी क्योंकि आपदा में धारचूला और मुनस्यारी के कई पैदल रास्ते और पुल ध्वस्त हैं। रास्तों और पुलों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है।