खबर प्रदेश के अल्मोड़ा जिले से है जहां सोमेश्वर में रानीखेत मोटर मार्ग पर एक मारुति वैन ढोनीगाड़ के समीप रोड किनारे बिजली के पोल से जा टकराई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जानकारी के मूताबिक हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 की मदद से उप जिला अस्पताल सोमेश्वर भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.जानकारी के मूताबिक मृत रमेश कुमार (45) पुत्र राधे श्याम की अस्पताल पहुंचने से लगभग 5 घंटे पहले ही मौत हो चुकी थी.