Read in App


• Mon, 1 Jul 2024 11:03 am IST


पिथौरागढ़ के जगथली की महिलाओं का प्रदर्शन, अवैध शराब बिक्री के खिलाफ निकाला जुलूस


पिथौरागढ़: बेरीनाग तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूरी जगथली जाखरावत कालेटी कांडे किरौली क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब की ब्रिकी से परेशान जगथली गांव की दर्जनों महिलाओं ने रविवार देर शाम अवैध शराब के खिलाफ क्षेत्र में जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया. आरोप है कि कुछ लोग खुलेआम अवैध शराब का धंधा करके क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. महिलाओं ने कार्रवाई न होने पर तहसील मुख्यालय बेरीनाग में आंदोलन की चेतावनी दी है.