रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर रानीखेत रोड मुख्य रोड में गर्जिया कलर लैब के पास एक गोदाम में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए 3 घंटे दमकल विभाग के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दमकल विभाग की कई यूनिट्स आग पर काबू पाने से लिए मौके पर बुलाई गई.
बता दें बुधवार की दोपहर रामनगर के कोसी रोड मुख्य बाजार में स्थित एक पेंट्स गोदाम में अज्ञात कारणों से भीषण आग लगी गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. आसपास के मकान में रह रहे लोगों ने भी घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. चार घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद इस भीषण आग पर फायर ब्रिगेड की कर्मचारियों ने बमुश्किल काबू पाया.
बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में दुकान स्वामी को लाखों रुपए की क्षति हुई है. अभी नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकार भूपेंद्र सिंह भंडारी, सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंबर, कोतवाल अरुण कुमारसैनी,तहसीलदार कुलदीप पांडे, वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौके पर रवाना हो गए.
सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया आग को बुझाने के लिए रामनगर, काशीपुर और हल्द्वानी के 6 दमकल वाहनों को लगाने के साथ ही छह टीम लगी. इसके अलावा उन्होंने बताया प्राइवेट टैंक कारों के माध्यम से भी विभागीय टैंकरों में पानी की आपूर्ति की गई. उन्होंने बताया आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. जिसकी जांच की जाएगी. उन्होंने बताया अग्निकांड में नुकसान का आकलन अभी नहीं हो पाया है.