Read in App


• Mon, 21 Jun 2021 12:16 pm IST


आपदा से निपटने के लिए टिहरी जिले में डीडीआरएफ की टीमें तैनात


टिहरी-मानसून के दौरान आपदा की घटना होने पर राहत और बचाव कार्यों के लिए जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ की तर्ज पर डीडीआरएफ (डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) का गठन किया है। इसके तहत जिले की 10 तहसीलों में डीडीआरएफ की टीम तैनात की गई है। प्रत्येक टीम में पीआरडी और होमगार्ड के पांच-पांच जवानों को शामिल किया गया है। जवानों को जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में आपदा प्रबंधन खोज-बचाव और प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण दिया गया था। रुद्रप्रयाग के बाद टिहरी प्रदेश का दूसरा जिला बन गया है जहां डीडीआरएफ टीम का गठन कर तैनाती की गई है।