Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Dec 2021 8:00 pm IST


चलती ट्रेन के आगे सेल्फी ले रहे दो युवकों ने मौत को दिया बुलावा


रुद्रपुर: देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस की चपेट में आने से अल्मोड़ा के दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक चलती ट्रेन के आगे सेल्फी ले रहे थे। ट्रेन की टक्कर से दोनों युवक रेलवे पटरी के किनारे बह रहे नाले में जा गिरे। मृतकों में एक युवक 31वीं वाहिनी पीएसी में तैनात महिला कांस्टेबल का भाई था, जबकि दूसरा उसका साथी था।  दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। मृतक योगेश की बहन महिला कांस्टेबल ने दोनों के शवों की शिनाख्त की। शनिवार सुबह परिजनों के पहुंचने पर दोनों का पोस्टमार्टम किया गया। सीओ रुद्रपुर अमित कुमार ने बताया कि ट्रेन के आगे सेल्फी लेने के दौरान यह दुर्घटना हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों के हवाले कर दिए हैं।