प्रतापनगर की पट्टी उपली रमोली के सौंदी, कौड़ार, बागथ, मॉल्या व सिरवानी गांव में घर-घर जाकर पूर्व विधायक नेगी ने आम लोगों को भाजपा की नाकामियों से अवगत कराते हुये बताया कि महंगाई के यह हाल हैं कि पेट्रोल सौ के पार कर चुका है और डीजल सौ पर पहुंचने वाला है। खाने का तेल सवा दौ सौ रूपये तक पहुंच गया है। जिससे गरीबों को जीना बेहाल हो गया है। खाद्यान्न के साथ ही सब्जी के दाम आसमां छू रहे हैं। इसके साथ ही बेरोजगारी की मार ने बेहाल करके रख दिया है। योजनाओं को धन न दिये जाने से विकास काम पूरी तरह से ठप्प हैं, उन्होंने कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूत करने की अपील की।