Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Aug 2021 3:37 pm IST

मनोरंजन

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के वैवाहिक बलात्कार मामले पर फैसला सुनकर, भड़क उठी यें बड़ी हस्तियां-


शादीशुदा जोड़े के बीच जबरन बनने वाले यौन संबंध को भी ‘रेप’ करार न देने के छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के फैसले की देशभर में आलोचना की जा रही है। फैसले पर कईं बड़ी हस्तियां भी नाराज़गी जताती नज़र आयी। इस मुद्दे पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)  ने भी अपनी राय रखी है।  इस न्यूज का ट्वीट शेयर करते हुए तापसी लिखती हैं- ‘अब बस ये ही सुनना बाकी था।’ बता दें, कि इस फैसले पर सिंगर सोना मोहापात्रा ने भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट किया- ‘इसको पढ़कर मुझे जो बीमारी महसूस हो रही है #INDIA वह किसी भी चीज से परे है जिसके बारे में मैं लिख सकती हूं।’