आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर काफी समय से बज बना हुआ है। फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने 25 मई को अपने बर्थडे के मौके पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है।
बता दें कि इस फिल्म के जरिये करण जौहर काफी लंबे समय बाद डायरेक्शन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। फिल्ममेकर अपने अधिकारक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की कई तस्वीरें साझा की हैं।
लगभग सभी फोटोज में आलिया भट्ट साड़ी में और रणवीर सिंह वेस्टर्न व फंकी लुक में नजर आ रहे हैं।
फर्स्ट लुक को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म में आलिया देसी गर्ल तो रणवीर बैड बॉय की इमेज में नजर आएंगे। मालूम हो कि फिल्म में एक्ट्रेस रानी और एक्टर रॉकी का किरदार निभा रहे हैं।