शाहीर शेख और जहरा खान का नया सॉन्ग ‘मैं तेनूं छड़ जाऊंगी’ रिलीज हो गया है। लोगों को इनकी केमिस्ट्री खूब पसंदं आ रही है। यह वीडियो सॉन्ग लव और मैरिज के इर्द-गिर्द बुना गया है।
बता दें कि, इस वीडियो सॉन्ग को जहरा ने ही अपनी आवाज से सजाया है। वहीं, इस गाने के बोल तनिष्क बागची ने लिखे हैं। इस गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं लेकिन मिलियन व्यूज मिल गए हैं।