Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 28 Oct 2022 5:23 pm IST


केदारनाथ में मंदिर समिति अध्यक्ष पर फूट रहा लोगों का गुस्सा, तीर्थ पुरोहित दर्ज कराएंगे FIR


समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के खिलाफ आक्रोश पैदा हो गया है. तीर्थ पुरोहितों ने मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि मंदिर समिति अध्यक्ष ने जबरदस्ती पहले गर्भगृह में सोने की परत चढ़वाई. उसके बाद अब वे खुद गर्भगृह के भीतर की फोटो खिंचवाकर खुद का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.

तीर्थ पुरोहितों ने कहा मंदिर के भीतर फोटो खिंचवाकर वायरल करने से हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंची है. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय के खिलाफ तीर्थ पुरोहित एफआईआर दर्ज करेंगे. साथ ही सभी प्रदेश सरकार से मंदिर समिति के अध्यक्ष को हटाने की मांग करेंगे.