उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला शनिवार 25 जून को विकासखंड डुंडा के गाजणा क्षेत्र में भेटियारा और बड़ेथ गांव के भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान डीएम जनससमस्याओं को सुनेंगे। डीएम अभिषेक रूहेला ने बताया कि विभागीय अधिकारियों के साथ गांवों के भ्रमण पर रहेंगे। मौके पर ही अधिकारियों की मौजूदगी में जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण की कोशिश रहेगी।