पौड़ी: रिखणीखाल व नैनीडांडा ब्लॉक के कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे कई गांवों में इन दिनों बाघ और गुलदार का आतंक है. जिसके कारण लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं. रविवार दोपहर को रिखणीखाल डल्ला गांव में एक बार फिर से बाघ दिखाई दिया. जिससे लोगों में भय और बढ़ गया है.गढ़वाल वन प्रभाग के दीवा रेंज के तहत रिखणीखाल के ग्राम डल्ला व दो दिन के अंतराल में नैनीडांडा के सिमली तल्ली भैड़गांव में बाघ द्वारा बुजुर्गों को निवाला बनाए जाने से क्षेत्र के लोग दुखी, भयभीत और आक्रोशित हैं, जबकि रिखणीखाल के डल्ला गांव समेत आस पास के पडियारपाणी, जुई, क्वीराली, सतगरिया, द्वारी, सिद्धपुर, गाड़ियूं, कोटड़ी समेत नैनीडांडा के सिमली, भैड़गांव, कांडी, चमाड़ा, अपोला आदि गांवों के आस पास लोगों को इन दिनों बाघ दिखाई दे रहा है. बाघ के आतंक से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है.