Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 May 2023 10:00 pm IST


Tehri: शावक के साथ फिर आ धमका गुलदार, खेतों में काम कर रहीं महिलाओं में मचा हड़कंप


बृहस्पतिवार सुबह बौंसाड़ी गांव के समीप गुलदार और उसके शावक को देखकर हड़कंप मच गया। गुलदार को देख खेतों में काम करने गईं महिलाएं घर की ओर दौड़ पड़ीं। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन गुलदार नजर नहीं आया। वन विभाग ने बीते दिन ही अलग-अलग स्थानों पर दो ट्रैप कैमरे लगाए थे लेकिन गुलदार का सुराग नहीं मिला।

लंबगांव बाजार के समीपवर्ती बौंसाड़ी गावं में गुलदार की दहशत बढ़ती जा रही है। 29 अप्रैल को डोबरा-चांठी सड़क मार्ग गुलदार ने वृद्ध महिला पर हमला कर दिया था। महिला गंभीर रूप से घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। तभी से बौंसाड़ी में गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार कई बार खेतों में नजर आ चुका है। लोगों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग की है।