Read in App


• Thu, 8 Jul 2021 7:42 am IST


आयोग की सीधी भर्ती से चयनित अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति


उत्तराखंड बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों ने विभिन्न भर्तियों में उत्पन्न हुई समस्याओं के निदान के लिए वार्षिक कैलेंडर व नई विज्ञप्ति जारी करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। संघ ने मुख्यमंत्री से मांग की कि सीधी भर्ती के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जाए।
संघ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से विज्ञापित विभिन्न भर्तियों की खामियां दूर की जाए। आयोग की ओर से जारी सभी विज्ञापनों में आयु सीमा बढ़ाने और कोविड काल के कारण विभिन्न भर्तियों में हुए विलंब के कारण आयु की गणना विज्ञापन जारी होने के दिन अथवा एक जुलाई 2021 से करने और निर्धारित लंबाई को राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कम करने, आगामी परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी करने, पुलिस, पीसीएस, यूएसईटी आदि की विज्ञप्ति जारी करने व बैक डोर एंट्री (आउटसोर्स) को पूर्णत: बंद करने की मांग की गई। उन्होंने यह मांग भी की कि आयोग की सीधी भर्ती के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जाए। उत्तराखंड बेरोजगार संघ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बताया कि विगत 2016 से अब तक राज्य में एक बार भी यूएसईटी परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है, जबकि इस दौरान एक बार असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए भर्ती प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। विदित हुआ है कि जल्द ही 394 पोस्ट के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जानी है।