पिथौरागढ़। दुल्हन रंजना धानिक ने अपनी शादी से पहले उज्ज्वला पुनर्वास केंद्र में पहुंचकर बालिकाओं के साथ खुशियां बांटीं। उन्होंने केंद्र में रह रहे बच्चों के साथ खुशियां बांटीं। भुरमनी निवासी किशन सिंह धानिक एवं मंजू धानिक की पुत्री रंजना की शादी सोमवार को हुई। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता औ पूर्व सैनिक ललित धानिक से प्रेरित होकर महिला संगीत से पहले दुल्हन रंजना अपने माता-पिता के साथ जाखनी स्थित उज्ज्वला पुनर्वास केंद्र पहुंचीं। उन्होंने वहां रह रहीं बालिकाओं के साथ अपने विवाह की खुशियां बांटीं और वहां रह रहे सभी बच्चों को भोजन कराया। दुल्हन रंजना ने कहा कि समाज में सभी को जरूरतमंद बच्चों की मदद करनी चाहिए। संस्था की कार्यकर्ता निर्मला पांडेय ने आगंतुकों का आभार जताया। इस मौके पर हेमा भट्ट, अनिशा नगन्याल, संस्था सचिव सुरेंद्र आर्य भी मौजूद रहे।