Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 24 Jan 2022 3:14 pm IST


डार्क कलर के कपड़ों से हो गई हैं बोर? दीपिका पादुकोण के आउटफिट्स से ले सकती हैं टिप्स


बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी एक्टिंग से ज्यादा फैंस के बीच फैशन और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. अपनी शादी हो या फिर पार्टी या फिर रोजमर्मा...हर एक में दीपिका अपने फैशन स्टाइल से सुर्खियों बटोरती रहती हैं.दीपिका हमेशा ही सबसे स्टाइलिश आउटफिट्स को कैरी करती हैं. अगर आप भी अब डार्क कलर कपड़े पहनकर कर बोर हो गई हैं, तो अब व्हाइट कलर में अलग अलग स्टाइल के आउटफिट्स को ट्राई करिए. इसके लिए आप दीपिका पादुकोण से इंस्प्रेशन लें सकती हैं। जी हां दीपिका पादुकोण एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो हर एक कलर के स्टाइलिश आउटफिट्स को कैरी करती हैं. दीपिका पादुकोण के पास व्हाइट कलर में जबरदस्त कलेक्शन है। एक्ट्रेस व्हाइट कलर में जंप सूट से लेकर कोटपैंट कर को स्टाइलिश अंदाज में कैरी कर चुकी हैं. दीपिका का व्हाइट कलर का कलेक्शन इस तरह का जिससे अगर आप टिप्स लेंती हैं तो पार्टी हो या फिर ऑफिस सभी में आप छा सकती हैं.दीपिका पादुकोण से आउटफिट्स को ऑनलाइन आप खरीद सकती हैं. या फिर उनसे टिप्स लेकर आप इस कलर में कुछ अगल और खास भी अपने अंदाज में ट्राई कर सकती हैं।