Read in App


• Wed, 12 May 2021 7:58 am IST


देहरादून: ईदगाह और मस्जिदों में पांच-पांच लोग ही अदा कर सकेंगे नमाज


ईद पर ईदगाह और मस्जिदों में केवल पांच-पांच लोग ही नमाज अदा कर सकेंगे। इसकी जानकारी मंगलवार को डीजीपी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने सभी जिलों और रेंज कार्यालयों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान डीजीपी ने पुलिस की तैयारियों की समीक्षा की।


बैठक में निर्णय लिया गया कि ईद के दिन ईदगाह व मस्जिदों में पिछले साल की तरह इस साल भी पांच-पांच लोग ही नमाज अदा कर सकेंगे। इस संबंध में जनपदों के उलेमा व मौलवियों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।


साथ ही शाही इमाम जामा मस्जिद दिल्ली की ओर से ईदगाह और मस्जिदों में भीड़ न किए जाने की अपील की जानकारी उलेमा व मौलवियों से साझा करने को कहा। सभी जनपदों के प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि राज्य में कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जाना सुनिश्चित करें।