बागेश्वर : उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंत क्वैराली के शिक्षक लक्ष्मण सिंह कोरंगा ने अपने विद्यालय के बच्चों के साथ व अपने घर के बच्चों के साथ मिलकर पर्यावरण को पॉलीथिन मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने पैकेट बंद कुरकुरे चिप्स इत्यादि के पैकेटों को बच्चों के माध्मय से एकत्र किया। बच्चों को इन पैकेट को इधर-उधर नहीं फेंकने के लिए प्रेरित किया। इस मुहिम में वह पिछले पांच महीने से लगे हैं। इन्हें इकट्ठा कर एक स्वयंसेवी संस्था को भेज रहे हैं। यह संस्था इन पैकेट को रिसाइक्लिंग कर प्रोडक्ट बनाती है। जो पुणे में स्थित है। उसे यह कोरियर के माध्यम से भेजते हैं।