Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Feb 2023 1:00 pm IST


जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में एनएसए अजीत डोभाल को दी जाएगी मानद उपाधि


पंतनगर : जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय सभागार में बृहस्पतिवार को विद्वत परिषद की 393वीं बैठक कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने महाविद्यालयों में चल रहे शोध व पठन-पाठन की गुणवत्ता को बनाए रखने पर बल दिया और 16 फरवरी को होने वाले 34वें दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी संकाय सदस्यों सेे सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की। बताया गया कि दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से विभूषित किया जाएगा।कुलसचिव एवं विद्वत परिषद के सचिव डॉ. एके शुक्ला ने बताया कि 34वें दीक्षांत समारोह में वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 तक पाठ्यक्रम पूर्ण कर चुके स्नातक, स्नातकोत्तर एवं परास्नातकोत्तर के कुल 2411 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इससे पूर्व अपर निदेशक संचार डॉ. जेपी जायसवाल ने विद्वत परिषद की 393वीं बैठक की रूपरेखा बताई।