Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Jan 2022 8:00 am IST


जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी को लगवाई गई प्रीकॉशन डोज


उत्तरकाशी: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा. केएस चौहान ने मंगलवार को प्रीकॉशन डोज लगवाई। इस मौके पर डीएम दीक्षित ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर वृद्धि हो रही है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए सभी को सजग रहना होगा। उन्होंने चुनाव में तैनात सभी कार्मिकों से कोविड की दोनो डोज लगाने के निर्देश दिए दिए। मंगलवार को जिला महिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोक थाम हेतु बूस्टर डोज लगाते डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के लोग बूस्टर डोज जरूर लगवाएं। वहीं, सीएमओ केशर सिंह चौहान ने कहा कि कोविड के हल्के लक्षण होने पर भी अवश्य कोविड का टेस्ट करवाएं ।