श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर श्री सनातन धर्म मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर पूरे मंदिर को सजाया गया। जयपुरिया स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, एसआरएम स्कूल के बच्चों ने आकर्षक झांकियों के माध्यम से भक्तों का मन मोहा। जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने सुंदर कृष्ण-राधा नृत्य और श्रीकृष्ण-सुदामा का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया।