चंपावत: थ्वालखेड़ा के ग्रामीणों को एक साल से सरकारी कनेक्शनों से पानी नहीं मिल रहा है। घरों में पानी के कनेक्शन तो हैं मगर इनमें पानी नहीं हवा बह रही है। ग्रामीणों ने जल संस्थान से उचित कार्रवाई कर जल्द ही पानी उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।थ्वालखेड़ा के प्रधान प्रतिनिधि सुंदर सिंह बोहरा ने बताया कि बीते साल सरकार ने हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत गांव में नल तो लगा दिए। लेकिन अभी तक गांव के लोगों को उसका लाभ नहीं मिल पाया है। इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश हैं। ग्रामीण भोलादत्त शर्मा, धर्मानंद शर्मा, नीला धर शर्मा, भवानी दत्त शर्मा का कहना है कि गांव में करीब 40 से अधिक परिवारों के यहां नल लगाए गए हैं, लेकिन अभी तक यह परिवार पानी को तरस गए हैं। कहा पानी के लिए हैंडपंपो के ही भरोसे रहना पड़ता है। वहीं जल संस्थान के एई बहादुर सिंह क्वारबी का कहना है कि बूम रेंज से पानी की सप्लाई की जाती है। गर्मियों में जलस्तर कम होने के कारण पानी नहीं पहुंच पा रहा है। बताया इसके लिए टयूबवेल बोर्ड की प्रक्रिया होनी बाकी है। जिसके बाद पानी सप्लाई कर दिया जाएगा।