नोरा फतेही को यूं ही फैशन आइकन नहीं कहा जाता। उनकी हर ड्रेस में कुछ न कुछ ऐसी खासियत ही है जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती हैं। एक्ट्रेस अपने स्टाइल के हिसाब से कपड़े चुनती हैं लेकिन, ये क्या आईफा के दूसरे दिन उन्होंने कुछ ऐसा पहन लिया जिसकी वजह से उनका चलना तक मुश्किल हो गया, बस फिर क्या था...चाल और ढाल दोनों के लिए लोगों ने नोरा का खूब मजाक बनाया। बता दें कि नोरा अक्सर बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आती हैं और अब कुछ सालों से उन्होंने इस पहनावे को लेकर ट्रेंड सेट कर दिया है। वहीं आईफा में भी वो कुछ इसी अंदाज में नजर आईं। शनिवार की शाम ग्रीन कार्पेट पर जब नोरा पहुंचीं तो उनका लुक देख हर कोई शॉक्ड रह गया।
फीफा वर्ल्डकप की तरह ही एक्ट्रेस ने यहां भी गाउन पर कुछ यूनिक सा श्रग पहना था जिस पर लोग मजेदार कमेंट करने लगे। दरअसल उनका ये श्रग किसी पैराशूट की तरह लग रहा था। वहीं उनका गाउन इतना टाइट था कि उन्हें चलने में भी भी मुश्किल हो थी थी, जिसे लेकर भी उनका खूब मजाक उड़ा। सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस लुक पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं, किसी ने उनकी चाल को मेंढक जैसा बता दिया तो किसी ने उनकी ड्रेस की तुलना हॉट एयर बैलून से की है।