Read in App


• Sun, 18 Jul 2021 12:00 pm IST


ट्राली खीचते समय नेपाली की रामगंगा में गिरने से मौत


नाचनी(पिथौरागढ़)। ट्राली से रामगंगा नदी पार करते समय एक नेपाली नागरिक की गिरने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव जिला मुख्यालय भिजवा दिया है। शनिवार सुबह पांच बजे बागेश्वर के भकोण्डा गांव से व्यापारी दीवान सिंह कार्की नाचनी में दुुकान खोलने के लिए आ रहे थे। ट्राली के स्तंभ में पास मोबाइल और कागज गिरे हुए मिले। उन्होंने नदी की ओर देखा तो उन्हें एक शव पानी में आधा डूबा नजर आया। उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना के बाद थानाध्यक्ष नाचनी पीएस नेगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को नदी से बाहर निकाला गया। थानाध्यक्ष नेगी ने बताया कि शव की शिनाख्त 56 वर्षीय जय बहादुर बोहरा पुत्र जोगी बोहरा गांव बाटुली जिला बजांग नेपाल के रूप में हुई है। जय बहादुर 25 वर्षों से नाचनी बाजार में मजदूरी करता था। मृतक बागेश्वर जिले के भकोण्डा कमरा लेकर रहता था। जो ट्राली खींचते समय नदी में गिर गया। सिर पर चोट आने से उसकी मौत हो गई। नेगी ने बताया कि पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ भेजा गया है ।