Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Oct 2022 6:01 pm IST


आईआईटी रुड़की में मौसम विषय पर सेमिनार, किसानों को दी गई उपयोगी जानकारियां


आईआईटी रुड़की के जल संसाधन एवं प्रबंधन विभाग में किसानों के साथ मौसम पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस आयोजन में आसपास के देहात क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. वहीं, कार्यक्रम में दिल्ली के भारत मौसम विज्ञान विभाग के डीजी डॉक्टर मृत्युंजय महापात्रा ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों को मौसम सम्बंधित जानकारी लगातार दी जा रही है, ताकि आपदा के समय किसान अपनी फसल को बचा सकें. उन्होंने कहा कि आज मौसम विभाग ऐसी स्थिति में पहुंच चुका है, जिसमें सभी आपदाओं का पूर्वानुमान किया जाता है. जैसे अभी अक्टूबर महीने में यूपी उत्तराखंड में बारिश हो रही है.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही है. उस पर अमल किया जा रहा है. साथ ही बेमौसम बारिश से किसानों को काफी नुकसान होता है. इससे बचने के भी उपाय किसानों को इस सेमिनार में बताए गए.