Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Sep 2021 4:20 pm IST


सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ में डली आहुतियां;


रुद्रप्रयाग: आंदोलनकारी चिरंजी प्रसाद सेमवाल स्वीकृत बधाणी छेनागाड मोटर मार्ग निर्माण और बरसिर बधाणी मोटर मार्ग को हाट मिक्स करने की मांग को लेकर छठवें दिन भी अनशन पर रहे। खास बात यह भी रही कि आंदोलन को समर्थन देने वाले लोगों ने धरना स्थल पर सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ में आहुतियां डालीं।चिरंजी प्रसाद सेमवाल निरंतर इस बात को दोहरा रहे हैं कि जब तक उठाई गई मांगों में शामिल समस्याओं का प्रशासन निस्तारण नही कर देती तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी।