प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने ढुंग मंदार क्षेत्र के घोलडानी, भटवाड़ा, सेमा गांव में घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क कर आगामी चुनाव के लिए सहयोग मांगा। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने चुनाव के दौरान जनता से जो वादे किये थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया है। डबल इंजन की सरकार में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है जनता परेशान है, लेकिन सरकार मौन साधे हुये है। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। मौके पर मान सिंह रौतेला, सब्बल सिंह राणा, दिनेश कुमार, धीरेन्द्र महर, आनंद मंद्रवाल, मदन सिंह बरीयाल, भागवत प्रसाद भट्ट, विजयपाल रावत, गौतम उनियाल,मनीष कुकरेती, पुरूषोतम पंवार, विवेक गुसाईं, राकेश बडोनी, विक्रम थलवाल, मकान लाल, जय लाल आदि मौजूद थे।