Read in App


• Tue, 4 May 2021 8:18 am IST


रात को बरात पहुंची सुबह नव विवाहिता मरी मिली


चंपावत- कोरोना काल में एक हृदयविदारक घटना हुई। रविवार को टनकपुर की एक कन्या का विवाह हुआ और पाटी ससुराल पहुंचने के बाद सोमवार सुबह मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पाटी के तहसीलदार का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहीं चंपावत की तहसीलदार ज्योति धपवाल ने मौका मुआयना किया। मायके से परिजनों के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही गई है।