Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Nov 2022 4:04 pm IST


मंदाकिनी शरदोत्सव मेले का शुभारंभ, आकर्षण का केंद्र बना उद्यान विभाग का स्टाॅल


कोरोना काल के दो साल बाद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि खेल मैदान  में मंदाकिनी शरदोत्सव  एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले का शुभारंभ   किया गया. वहीं, इस मेले में लगे स्टाॅल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इन स्टाॅलों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जहां वन विभाग के स्टॉल में फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रियों के पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है.

 वहीं, उद्यान विभाग के स्टाॅल में सब्जियों के बड़े आकार को देखकर हर कोई खींचा चला आ रहा है. इसके अलावा अन्य स्टाॅलों में लगाये गए पहाड़ी व्यंजन के साथ ही हस्तशिल्प भी लोगों को खूब भा रहे हैं. मेले में वन विभाग का स्टाॅल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. स्टाॅल में जहां पेड़ पौधे रखे गये हैं. वहीं, फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रियों के पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें लोगों को जागरूक करने के लिए डायलॉग लिखे गए हैं. इन डायलाॅग को पढ़ने के लिए लोग वन विभाग के स्टाॅल पर पहुंच रहे हैं. डायलाॅग में लिखा है कि थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, जंगल की आग से डर लगता है. इन पोस्टर में अभिनेत्री सोनाक्षी सिंह की तस्वीर लगी है.